Back

भारत के राष्ट्रपति ने 'भारत छोड़ो आंदोलन' की 78वीं वर्षगांठ पर स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया

राष्ट्रपति भवन : 09.08.2020

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (9 अगस्त, 2020) भारत छोड़ो आंदोलन की 78वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश भर के 202 स्वतंत्रता सेनानियों का अभिनन्दन और सम्मान किया।

प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की वर्षगांठ के अवसर पर, भारत के राष्ट्रपति स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करने के लिए राष्ट्रपति भवन में ‘एट होम’ स्वागत समारोह का आयोजन करते हैं। इस वर्ष कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए ‘एट होम’ स्वागत समारोह का आयोजन नहीं किया जा सका। इसलिए, राज्यों/संघ राज्यक्षेत्रों की सरकारों से यह अनुरोध किया गया है कि राष्ट्रपति की ओर से जिला मजिस्ट्रेट/अपर जिला मजिस्ट्रेट/सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट द्वारा शॉल और अंगवस्त्रम के साथ स्वतंत्रता सेनानियों का, उनके घरों पर अभिनन्दन और सम्मान किया जाए। राष्ट्रपति भवन ने राज्य सरकारों/संघ राज्यक्षेत्र प्रशासनों के स्थानिक आयुक्तों के माध्यम से उन्हें अंगवस्त्रम और शॉल उपलब्ध कराए।