भारत के राष्ट्रपति ने राज्यपालों की नियुक्तियां कीं
राष्ट्रपति भवन : 09.09.2021
भारत के राष्ट्रपति ने उत्तराखंड की राज्यपाल, श्रीमती बेबी रानी मौर्य का त्यागपत्र स्वीकार कर लिया गया है।
2. भारत के राष्ट्रपति ने निम्नलिखित नियुक्तियां भी कीं:- (i) तमिलनाडु के राज्यपाल, श्री बनवारीलाल पुरोहित जिन्हें पंजाब के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था, उन्हें पंजाब के नियमित राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है; (ii) नगालैंड के राज्यपाल, श्री आर.एन. रवि को तमिलनाडु का राज्यपाल नियुक्त किया गया है; (iii) लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वीएसएम (सेवानिवृत्त) को उत्तराखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया है; तथा (iv) जब तक नियमित व्यवस्था नहीं हो जाती, तब तक असम के राज्यपाल, प्रो. जगदीश मुखी को अपने स्वयं के कर्तव्यों के अलावा नगालैंड के राज्यपाल के कार्यों के निर्वहन का दायित्व सौंपा गया है।
3. उपर्युक्त नियुक्तियां राज्यपालों द्वारा संबंधित कार्यालयों का कार्यभार ग्रहण किए जाने की तिथि से प्रभावी होंगी।