भारत के राष्ट्रपति ने 2017 के वयोश्रेष्ठ सम्मान प्रदान किए
राष्ट्रपति भवन : 09.10.2017
भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (09 अक्तूबर, 2017) को नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक पुरस्कार की एक योजना के अंतर्गत वयोश्रेष्ठ सम्मान प्रदान किए।
इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे देश में वृद्धजनों के सम्मान और देखभाल की एक श्रेष्ठ परंपरा है। उन्होंने कहा कि विगत जनगणना के अनुसार हमारे देश में वरिष्ठ नागरिकों की जनसंख्या लगभग 10.5 करोड़ है जो हमारी कुल जनसंख्या का करीब 8.5 प्रतिशत है। हाल के दशकों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आौर अन्य कारणों से औसत जीवन प्रत्याशा बढ़ गयी है। यह अनुमान है कि वर्ष 2050 तक, वरिष्ठ नागरिकों की संख्या हमारी कुल जनसंख्या का अनुमानतः 19 प्रतिशत हो जाएगी।
राष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि भारत सरकार ने वयोवृद्ध लोगों के कल्याण के लिए अनेक कदम उठाए हैं। इनमें वृद्धजनों के स्वास्थ्य के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम शामिल है जिसके अंतर्गत उपचार के लिए विशेष सेवाएं प्रदान की जाएंगी। राज्य सरकारों की मदद से कार्यान्वित राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जा रहा है।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्यों में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री, श्री थावरचंद गहलोत, सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री, श्री कृष्णपाल गुर्जर शामिल थे।
यह विज्ञप्ति 1940 बजे जारी की गई