Back

भारत के राष्ट्रपति ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के संस्थापन समारोह में भाग ले रहे फ्रांस गणराज्य के राष्ट्रपति और राज्य/सरकार के अध्यक्षों के सम्मान में राजभोज की मेजबानी की

राष्ट्रपति भवन : 10.03.2018

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (10 मार्च, 2018) राष्ट्रपति भवन में अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन के संस्थापन समारोह में भाग ले रहे फ्रांस गणराज्य के महामहिम राष्ट्रपति, श्री ईमेनुएल माक्रोन और राज्य/सरकार के अध्यक्षों के सम्मान में राजभोज की मेजबानी की।

45 से अधिक देशों के राष्ट्रपतियों-उपराष्ट्रपतियों, प्रधान मंत्रियों, उप प्रधान मंत्रियों और मंत्रियों तथा अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अध्यक्षों का स्वागत करते हुए, राष्ट्रपति ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन को समर्थन देने के लिए उनका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि ‘अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन’ एक सुनहरे भविष्य की शुरुआत है। कल होने वाले सम्मेलन में दुनिया भर से आने वाले विशिष्ट नेताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति इस कथन को सत्य सिद्ध करती है कि ‘हमें अपना भविष्य पूर्वजों से विरासत में नहीं मिला; हमने इसे अपने बच्चों से उधार लिया है।’ भविष्य से लिए गए इस ऋण को चुकाने की हमारी साझी जिम्मेदारी ने हमें अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की संस्थापना की प्रेरणा दी है।

राष्ट्रपति ने कहा कि जहां हम अपने सैन्य बलों के बीच प्रचालन संपर्क बढ़ा रहे हैं, वहीं भारत और फ्रांस उन्नत रक्षा सहयोग में प्रौद्योगिकी और विनिर्माण साझेदार बनने के मुकाम पर खड़े हैं। स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा तथा एक सतत भविष्य की हमारी तलाश में हम फ्रांस को महत्वपूर्ण साझेदार के रूप में देखते हैं।

राष्ट्रपति ने कहा कि हमारी विश्व साझेदारी का विस्तार हो रहा है। हमें शांति, सुरक्षा और स्थिरता के लिए पहले से ज्यादा प्रतिबद्धता के साथ मिलकर कार्य करते रहना चाहिए।

यह विज्ञप्ति 2120 बजे जारी की गई।