सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश के राज्यपालों को क्रमशः मणिपुर और मिजोरम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया
राष्ट्रपति भवन : 10.08.2021
भारत के राष्ट्रपति ने निम्नलिखित नियुक्तियां कीं:- (i) मणिपुर की राज्यपाल, डॉ. नजमा ए. हेपतुल्ला के अवकाश पर जाने के कारण उनकी अनुपस्थिति के दौरान, सिक्किम के राज्यपाल,श्री गंगा प्रसाद को उनके स्वयं के कार्यभार के अलावा, मणिपुर के राज्यपाल के कार्यों के निर्वहन का उत्तरदायित्व सौंपा जाता है। (ii) मिजोरम के राज्यपाल, डॉ. हरि बाबू कंभमपति के अवकाश पर जाने के कारण उनकी अनुपस्थिति के दौरान, अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल, ब्रिगेडियर (डॉ.) बी. डी. मिश्रा (सेवानिवृत्त), को उनके स्वयं के कार्यभार के अलावा, मिजोरम के राज्यपाल के कार्यों के निर्वहन का उत्तरदायित्व सौंपा जाता है।
2. उपरोक्त नियुक्तियां, उनके द्वारा संबंधित कार्यालयों का कार्यभार ग्रहण किए जाने की तारीख से प्रभावी होंगी।