भारत के राष्ट्रपति मध्य प्रदेश में सद्गुरु कबीर महोत्सव को संबोधित किया
राष्ट्रपति भवन : 10.11.2017
भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (10 नवम्बर, 2017) को भोपाल में सद्गुरु कबीर महोत्सव में भाग लिया और उसे संबोधित किया।
इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने ‘राष्ट्रीय कबीर सम्मान' आरंभ करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उन कवियों को प्रोत्साहित करता है, जो संत कबीर की दार्शनिक परंपरा का पालन करते हैं। उन्होंने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी तथा उनके योगदान की प्रशंसा की।
राष्ट्रपति ने कहा कि सद्गुरु कबीर न केवल आध्यात्मिक गुरु थे बल्कि समाज सुधारक भी थे। अपने समय में उन्होंने समाज में व्याप्त बुराइयों के विरुद्ध लड़ाई लड़ी तथा उनके उन्मूलन के प्रयास किए। राष्ट्रपति ने कहा कि संत कबीर द्वारा दिखाया गया समानता और सौहार्द का पथ हमारे समाज के लिए प्रेरणादायी है।
राष्ट्रपति ने इस अवसर पर, ‘मध्य प्रदेश में कबीर’ पुस्तक की प्रथम प्रति ग्रहण की।
दोपहर के बाद, राष्ट्रपति ने भोपाल में रानी झलकारीबाई की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की। कल, राष्ट्रपति अमरकंटक में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे।
यह विज्ञप्ति 1645 बजे जारी की गई