Back

भारत के राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता के 43वें आयोजन में भाग लिया

राष्ट्रपति भवन : 10.12.2017

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (10 दिसंबर, 2017) नई दिल्ली में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय देशभक्ति समूहगान प्रतियोगिता के 43वें आयोजन में भाग लिया और उसे संबोधित किया।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और उन पांच लाख बच्चों की सराहना की जिन्होंने विभिन्न स्तरों पर भाग लेकर इस प्रतियोगिता को एक वर्चुअल अभियान बना दिया। उन्होंने पचास वर्षों से इस समूह गान प्रतियोगिता के आयोजन तथा इस प्रतियोगिता के माध्यम से देश प्रेम की चेतना को बनाए रखने के लिए भारत विकास परिषद की भी प्रशंसा की।

राष्ट्रपति ने कहा कि एक सुदृढ़ और संगठित देश देशभक्त नागरिकों की ठोस बुनियाद पर निर्मित होता है। देशभक्ति की भावना को कायम रखने के लिए इसे भावी पीढि़यों तक पहुंचाते रहना जरूरी है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए भारत विकास परिषद के प्रयासों की सराहना की।

यह विज्ञप्ति 1700 बजे जारी की गई