भारत के राष्ट्रपति ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद्, गोरखपुर के संस्थापक सप्ताह समारोह को संबोधित किया
राष्ट्रपति भवन : 10.12.2018
भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (10 दिसम्बर, 2018) गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद्, गोरखपुर के संस्थापक सप्ताह समारोह में भाग लिया और उसे संबोधित कियाl
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने नोट किया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में जागरूकता और ज्ञान के प्रसार में गोरखनाथ पीठ ने महत्वपूर्ण योगदान दिया हैl परिषद् ने युवाओं में संस्कृति के प्रति सम्मान, राष्ट्र के प्रति समर्पण और समाज सेवा के लिए तत्परता का भाव जागृत करते हुए उनके चरित्र निर्माण में सहायता की हैl
यह विज्ञप्ति 1130 बजे जारी की गईl