Back

पांच देशों के राजदूतों/उच्चायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति को अपने परिचय-पत्र प्रस्तुत किए

राष्ट्रपति भवन : 11.02.2021

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द, ने आज (11 फरवरी, 2021) वर्चुअल समारोह में अल सल्वाडोर, पनामा, ट्यूनीशिया, और अर्जेंटीना गणराज्य के राजदूतों तथा यूनाइटेड किंगडम के उच्चायुक्त से परिचय-पत्र स्वीकार किए। अपने परिचय-पत्र प्रस्तुत करने वालों में निम्नलिखित महानुभाव शामिल थे:
1. अल सल्वाडोर गणराज्य के महामहिम राजदूत, श्री गुलेरमो रुबियो फोनेस
2. पनामा की महामहिम राजदूत, सुश्री यासिएल अलाइनस बुरिलो रिवेरा
3. ट्यूनीशिया की महामहिम राजदूत, सुश्री हयात तलबी
4. यूनाइटेड किंगडम के महामहिम उच्चायुक्त, श्री एलेक्स एलिस
5. अर्जेंटीना गणराज्य के महामहिम राजदूत, श्री ह्यूगो ज़ेवियर गोब्बी

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने राजदूतों/उच्चायुक्त की नियुक्ति पर उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इन सभी पांच देशों के साथ भारत के मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं तथा शांति और समृद्धि की एक जैसी सोचें रखने के कारण, हमारे संबंधों की जड़ें बहुत गहरी हैं। उन्होंने 2021-22 के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की गैर-स्थायी सीट के लिए भारत की उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए उनकी सरकारों को धन्यवाद भी दिया।

राष्ट्रपति कोविन्द ने कहा कि लोगों का सामूहिक स्वास्थ्य और आर्थिक कल्याण सुनिश्चित करने के लिए, कोविड-19 के विरुद्ध निर्णायक और समन्वित प्रतिक्रिया देने में, विश्व भर में किए गए प्रयासों में भारत आगे-आगे रहा है। उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार की ‘वैक्सीन मैत्री’ की पहल के तहत, "विश्व की फार्मेसी" के रूप में हमारी छवि को और मजबूती प्रदान करते हुए, भारत में निर्मित अत्यधिक किफायती टीके पहले ही अनेक देशों में पहुंचाए जा चुके हैं।

अपनी टिप्पणियों में, राजदूतों/उच्चायुक्त ने भारत के साथ अपने-अपने देशों की मजबूत साझेदारी का जिक्र करते भारत के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए अपने नेतृत्व की प्रतिबद्धता व्यक्त की। राजदूतों/उच्चायुक्त ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को कोविड-19 के लिए टीके उपलब्ध कराने के भारत के प्रयासों की भी सराहना की।