Back

छह राष्ट्रों के राजनयिकों ने भारत के राष्ट्रपति को परिचय पत्र प्रस्तुत किए

राष्ट्रपति भवन : 11.07.2018

स्लोवाक गणराज्य, अल सल्वाडोर, इक्वाडोर, उरुग्वे, फिजी और केन्या के राजदूतों और उच्चायुक्तों ने आज (11 जुलाई, 2018) राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्‍द को अपने-अपने परिचय-पत्र प्रस्तुत किए।


परिचय-पत्र प्रस्तुत करने वाले राजनयिक थे:

1. स्‍लोवाक गणराज्‍य के राजदूत श्री इवान लांसरिक्‍स

2. एल सल्‍वाडोर गणराज्‍य के राजदूत श्री एरियल अंदरादे गलिंदो

3. इक्‍वाडोर गणराज्‍य के राजदूत श्री हेक्‍टर कोएवा जाकुम

4. उरुग्‍वे के राजदूत श्री अल्‍वारो ए. मालमिएरका

5. फिजी गणराज्‍य के उच्‍चायुक्‍त श्री योगेश पुंज

6. केन्‍या गणराज्‍य के उच्‍चायुक्‍त श्री विली किपकोरिर बेट

यह विज्ञप्ति 1810 बजे जारी की गई।