Back

लोहड़ी, मकर संक्रांति और पोंगल की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति का संदेश

राष्ट्रपति भवन : 12.01.2018

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने लोहड़ी (जो 13 जनवरी, 2018 की है), मकर संक्रांति और पोंगल (जो 14 जनवरी, 2018 को है) के त्यौहारों की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी।

राष्ट्रपति ने अपने संदेश कहा ‘‘मैं अपने देशवासियों को लोहड़ी, मकर संक्रांति और पोंगल के शुभ अवसर पर अपनी हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

पूरे देश के लोग एक साथ एकत्रित होकर इन त्यौहारों को एक उत्सव के रूप में मनाते हैं। फसलों के साथ जुड़े हुए ये त्यौहार हमारे लाखों किसानों और उद्यमियों के कठिन परिश्रम के उत्सव का एक क्षण है।

मैं कामना करता हूं कि ये त्यौहार सभी के लिए आनन्द, स्वस्थ और खुशहाली लाए। ’’

यह विज्ञप्ति 1650 बजे जारी की गई