Back

भारत के राष्ट्रपति 13 और 14 जनवरी, 2018 को महाराष्ट्र की यात्रा करेंगे

राष्ट्रपति भवन : 12.01.2018

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द (13 और14 जनवरी, 2018)को महाराष्ट्र की यात्रा करेंगे।

राष्ट्रपति 14 जनवरी को रामभाऊ म्हलगी प्रबोधिनी द्वारा युवा उद्यमियों और स्वरोजगार व्यक्तियों के लिए प्रेरणा,नेटवर्किंग और सलाह प्रदान करने संबंधी थाणे में आयोजित की जा रही‘इकोनॉमिक डेमोक्रेसी कॉन्क्लेव’का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रपति बाद में दिन में,दिल्ली लौटने से पहले मुम्बई में ग्लोबल विपश्यना पागोडा का दौरा करेंगे।

यह विज्ञप्ति 1800 बजे जारी की गई