Back

चेन्ज आफ गार्ड समारोह में भाग लेने हेतु ऑनलाइन बुकिंग खुल गई है

राष्ट्रपति भवन : 12.01.2018

राष्ट्रपति भवन में शनिवार को (1000 बजे) और रविवार को (1630 बजे) होने वाले चेन्ज ऑफ गार्ड समारोह में भाग लेने के इच्छुक आगंतुक http://rashtrapatisachivalaya.gov.in वेबसाइट पर ऑन लाइन बुकिंग करवा सकते हैं।

जनवरी माह के लिए, केवल शनिवार, 13 जनवरी और रविवार, 14 जनवरी को ऑन लाइन बुकिंग खोली गई है। ऑन लाइन बुकिंग शीघ्र ही आगामी महीनों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। यह समारोह नि:शुल्क है और केवल 35 मिनट तक चलता है।

यदि किसी शनिवार या रविवार विशेष को राजपत्रित छुट्टी है और इस दिन राष्ट्रपति भवन आगंतुकों के लिए बंद रहता है, तो चेन्ज ऑफ गार्ड समारोह नहीं होगा।

आगंतुकों को सलाह दी जाती है कि नवीनतम जानकारी के लिए वेबसाइट का अवलोकन करें।

यह विज्ञप्ति 1935 बजे जारी की गई