Back

लोहड़ी, मकर संक्रान्ति, पोंगल, भोगाली बिहू, उत्‍तरायण और पौष पर्व की पूर्व संध्‍या पर राष्‍ट्रपति की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति भवन : 12.01.2021

भारत के राष्ट्रपति, श्री रामनाथ कोविन्द ने लोहड़ी (जो कि 13 जनवरी, 2021 को है) , मकर संक्रान्ति, पोंगल, भोगाली बिहू, उत्‍तरायण और पौष पर्व (जो कि 13 जनवरी, 2021 को है) की पूर्व संध्‍या पर देशवासियों को बधाई दी।

अपने संदेश में राष्‍ट्रपति ने कहा, ‘‘लोहड़ी, मकर संक्रान्ति, पोंगल, भोगाली बिहू, उत्‍तरायण और पौष पर्व के अवसर पर मैं सभी देशवासियों और विदेश में बसे सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

ये त्‍योहार पूरे भारत में अगल-अलग स्‍वरूपों में मनाए जाते हैं परन्‍तु इन सबका तात्‍पर्य नई फसल के घर आने का हर्ष और उल्‍लास होता है। इस अवसर पर देशवासी पर्व-स्‍नान, पूजा, दान एवं सांस्‍कृतिक अनुष्‍ठान के माध्‍यम से मिल-बांटकर खुशियां मनाते हैं।

देश की प्रगति और विकास में कृषि और कृषकों का महत्‍वपूर्ण योगदान रहा है। सभी देशवासियों के लिए ये त्‍योहार, हमारे किसानों के अथक परिश्रम को सम्‍मान देने का अवसर हैं।

मेरी कामना है कि इन त्‍योहारों के माध्‍यम से हमारे समाज में प्रेम, स्‍नेह और सौहार्द का बंधन मजबूत हो तथा देश में समृद्धि और खुशहाली बढ़े।’’