‘चेंज ऑफ गार्ड’ समारोह इस सप्ताह के अंत से नए ग्रीष्मकालीन समय पर आयोजित होगा
राष्ट्रपति भवन : 12.03.2018
राष्ट्रपति भवन के अग्र प्रांगण में ‘चेंज ऑफ गार्ड’ समारोह इस सप्ताह के अंत से (मार्च 17-18) गर्मियों के समय पर आयोजित किया जाएगा। यह समारोह प्रत्येक शनिवार 0800-0840 बजे और प्रत्येक रविवार1730-1810 बजे आयोजित होगा। यह समय तालिका 14 नवम्बर, 2018 तक जारी रहेगी।
‘चेंज ऑफ गार्ड’ समारोह जनता के लिए खुला है। दर्शक जिनके पास वैध फोटो पहचान पत्र हो, सीट उपलब्ध होने पर इसे निःशुल्क देख सकते हैं। प्रवेश की सुविधा राष्ट्रपति भवन के गेट नं. 2 या 37 से है।
यह विज्ञप्ति 1100 बजे जारी की गई