Back

भारत के राष्ट्रपति ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस समारोह को संबोधित किया

राष्ट्रपति भवन : 12.05.2018

भारत के राष्ट्रपति, श्री रामनाथ कोविन्‍द ने आज (12 मई, 2018) नई दिल्ली में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस में भाग लिया और उसे संबोधित किया।

इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने कहा कि समूचे नर्सिंग समुदाय के लिए अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस फ्लोरेंस नाइटिंगेल को याद करने तथा उनके आदर्शों के प्रति अपनीनिष्ठा को और मजबूत बनाने का अवसर है।फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने नर्सिंग को मानवता की सेवा के रूप में स्थापित किया था। उन्होंने नर्सों को समर्पण, प्रतिबद्धता और करुणा के पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया।

राष्ट्रपति ने कहा कि इस समय भारत में प्रति 1000 लोगों पर 1.7 नर्सें हैं परंतु विश्व औसत 2.5 नर्सों का है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में नर्सिंग शिक्षा संस्थानों की संख्या बढ़ी है। परिणामस्वरुप पंजीकृत नर्सों और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या मार्च, 2017 तक 27 लाख पार कर गई है। परंतु यह संख्या पर्याप्त नहीं है क्योंकि नर्सों की आवश्यकता बढ़ रही है।

राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे देश को स्वस्थ रखने में नर्सिंग समुदायकी एक महत्वपूर्ण भूमिका है।जो व्यक्ति, सुदूर किसी गांव में नर्स के रूप में किसी मरीज की सेवा करके गंभीर बीमारी से लड़ने में उसकी मदद कर रहा है, वह राष्ट्र-निर्माता है। नर्सिंग समुदाय निष्ठा और समर्पण के साथ लोगों की सेवा करता है और संपूर्ण राष्ट्र इसके लिए उनका आभारी है।

यह विज्ञप्ति 1220 बजे जारी की गई