Back

भारत के राष्ट्रपति 13 से 15 मई, 2018 तक राजस्थान और महाराष्ट्र की यात्रा करेंगे

राष्ट्रपति भवन : 12.05.2018

भारत के राष्ट्रपति, श्री रामनाथ कोविन्द 13 से15 मई, 2018 तक राजस्थान और महाराष्ट्र की यात्रा करेंगे।

13 मई, 2018 को राष्ट्रपति, जयपुर में राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित एक नागरिक अभिनंदन समारोह में भाग लेंगे। नागरिक अभिनंदन समारोह में वह "सुंदर सिंह भंडारी ई बी सी स्वरोजगार योजना”; "भैरों सिंह शेखावत अंत्योदय स्वरोजगार योजना” तथा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के सदस्यों, दिव्यांगों और अन्य वंचित समुदायों द्वारा देय ऋण और ब्याज को माफ करने की योजना केचुनिंदा लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे।

14 मई, 2018 को राष्ट्रपति, महाराष्ट्र में मुंबई के लिए रवाना होने से पहले राजस्थान के पुष्कर और अजमेर भी जाएंगे।

15 मई, 2018 को राष्ट्रपति मुंबई में चौथी "वैश्विक सेवा प्रदर्शनी” का उद्घाटन करेंगे तथा ‘12 चैंपियन सर्विसेज’ पहल की शुरुआत करेंगे। उसी दिन वह भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र की यात्रा करेंगे और परमाणु ऊर्जा विभाग की प्रौद्योगिकियों पर एक प्रदर्शनी में जानकारी प्राप्त करेंगे तथा ट्राम्बे, मुंबई में परमाणु ऊर्जा विभाग के सुविधा-भवनों का उद्घाटन करेंगे।

यह विज्ञप्ति1935 बजे जारी की गई