Back

58वें एनडीसी पाठ्यक्रम के संकाय सदस्यों और पाठ्यक्रम प्रतिभागियों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की

राष्ट्रपति भवन : 12.11.2018

58वें एनडीसी पाठ्यक्रम के संकाय सदस्यों और पाठ्यक्रम प्रतिभागियों ने आज (12 नवम्बर, 2018) राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द से मुलाकात कीl

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि जिस वैश्विक वातावरण में हम रह रहे हैं, वह बहुत चुनौतीपूर्ण और गतिशील हैlएक ऐसा समय था जब किसी राष्ट्र की क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखने की आवश्यकता और सुरक्षा एवं प्रतिरक्षा समानार्थी थे।पर आज ऐसा नहीं हैlआज, सुरक्षा की अवधारणा में आर्थिक और ऊर्जा सुरक्षा के साथ-साथ साइबर सुरक्षा, स्वास्थ्य, भोजन, नवीन प्रौद्योगिकी और वातावरण भी शामिल है। लगातार निकट संपर्क स्थापित करती दुनिया में, हमारी राष्ट्रीय सीमाओं से बाहर हो रही राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक उथल-पुथल से हमारी सुरक्षा पहले के मुकाबले कहीं अधिक गंभीरता से प्रभावित होती हैl

राष्ट्रपति ने कहा कि एकीकृत तरीके से कार्य करने के लिए भिन्‍न-भिन्‍न कार्यक्षेत्रों को एक साथ लाना एक जटिल कार्य है। भारत जैसी लोकतांत्रिक प्रणाली में, इसके लिए शासन की भिन्‍न-भिन्‍न एजेंसियों और विभागों तथा व्‍यापक तौर पर कहा जाए तो -निजी क्षेत्र को भी समन्वयपूर्वक कार्य करने की आवश्यकता होती हैlऔर एक दूसरे के कार्यकरण की शक्तियां और सीमाएं समझने की आवश्यकता होती हैlइसका अर्थ यह है कि राजनीतिक कार्यकर्ताओं और लोक सेवाओं के अधिकारियों को प्रतिरक्षा बलों की क्षमता और विचारधारा से परिचित होना चाहिए। इसी प्रकार, सैन्‍य अधिकारियों को उन संवैधानिक और प्रशासनिक ढांचों के प्रति संवेदनशील होने की आवश्यकता है जिसके तहत कार्यपालिका कार्य करती है। ये सभी तत्व, राष्ट्रीय सुरक्षा दृष्टिकोण के निर्माण के घटक तत्व हैं।

यह विज्ञप्ति 1235 बजे जारी की गईl