छठ पूजा के अवसर पर राष्ट्रपति की शुभकामनाएं
राष्ट्रपति भवन : 12.11.2018
भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने छठ पूजा के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दींl
अपने सन्देश में, राष्ट्रपति ने कहा कि, "छठ पूजा के अवसर पर, मैं भारत और दुनिया भर में सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूँl
छठ पूजा, देश के प्राचीनतम त्योहारों में से एक है जिसमें श्रद्धालु सूर्यदेव की उपासना करते हैंlहम अपनी नदियों, झीलों और तालाबों के प्रति भी अपनी श्रद्धा प्रदर्शित करते हैं, जो हमारे लिए प्रकृति का उपहार हैंl
कामना है कि इस वर्ष की छठ पूजा पर सभी की मनोकामना पूरी हो और लोगों में शान्ति और खुशहाली आएlआइये, इस अवसर पर, यह संकल्प लें कि हम अपने सभी जल संसाधनों सहित, अपने पर्यावरण को सुरक्षित एवं प्रदूषण-मुक्त बनाएंगेl
यह विज्ञप्ति 1700 बजे जारी की गईl