Back

भारत के राष्ट्रपति ने सुल्तानपुर लोधी में श्री गुरु नानक देव जी के 550वीं जयंती समारोह में भाग लिया

राष्ट्रपति भवन : 12.11.2019

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द पंजाब के सुल्तानपुर लोधी, कपूरथला में आज (12 नवंबर, 2019) श्री गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती के समारोह में शामिल हुए।

राष्ट्रपति ने गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती के शुभ अवसर पर भारत और विदेशों में रह रहे सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर लोधी जैसे स्थान, जहाँ श्री गुरु नानक देव जी को आत्मज्ञान प्राप्त हुआ था, पर आना उनके लिए सौभाग्य की बात है।

राष्ट्रपति ने कहा कि गुरु नानक देव जी ने लोगों को जाति, पंथ और कर्मकांड से मुक्त करने का प्रयास किया और उन्हें समानता, भाईचारा, दयालुता तथा नैतिकता का पाठ पढ़ाया। राष्ट्रपति ने कहा कि गुरु नानक देव जी के सच्चे अनुयायी सभी के कल्याण के लिए काम करते हैं, वे सौहार्दपूर्ण जीवन बिताते हैं और अपना काम पूरी लगन तथा ईमानदारी से करते हैं। यह गुरु नानक देव जी के परिश्रम-आधारित आध्यात्मिक शिक्षाओं का परिणाम है कि उनके अनुयायियों की सराहना, पूरी दुनिया में उनकी सफलता के लिए की जाती है। उन्होंने कहा कि महान गुरुओं की शिक्षाओं का पालन करके हम अपने देश और दुनिया को बेहतर बनाने में योगदान दे सकते हैं।