राष्ट्रपति भवन में 14 दिसम्बर को केन्द्रीय विश्वविद्यालयों/उच्च शिक्षण संस्थानों के कुलपतियों/निदेशकों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा
राष्ट्रपति भवन : 12.12.2019
राष्ट्रपति भवन में 14 दिसंबर, 2019 को केन्द्रीय विश्वविद्यालयों/उच्च शिक्षण संस्थानों के 46 कुलपतियों/निदेशकों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द 152 केन्द्रीय विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों के ‘विजिटर’ हैं और इस सम्मेलन का आयोजन इन संस्थाओं के साथ उनकी नियमित परिचर्चा के भाग के रूप में किया जा रहा है।
सम्मेलन के दौरान अनुसंधान संवर्धन; विद्यार्थियों में नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देना; उद्योग-अकादमिक जुड़ाव को बढ़ावा देने; विदेशी विश्वविद्यालयों से संकाय सदस्यों को आमंत्रित करने सहित संकाय रिक्तियों को भरने; पूर्व विद्यार्थी निधि की स्थापना करने और पूर्व विद्यार्थियों की गतिविधियों को बढ़ावा देने; प्रमुख अवसंरचनात्मक परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने जैसे मुद्दों पर विभिन्न उप-समूह अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे।
उच्च शिक्षा के 46 संस्थाओं के प्रमुखों के अलावा, रसायन और उर्वरक; कृषि और किसान कल्याण; मानव संसाधन विकास; वाणिज्य और उद्योग; तथा पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालयों के केन्द्रीय मंत्रियों के साथ ही संबंधित विभागों के सचिव और एआईसीटीई के अध्यक्ष भी सम्मेलन में भाग लेंगे।