Back

भारत के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन में ‘एलपीजी पंचायत’ की मेज़बानी की

राष्ट्रपति भवन : 13.02.2018

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (13 फरवरी, 2018) राष्ट्रपति भवन में ‘एलपीजी पंचायत’ की मेज़बानी की।

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा ‘एलपीजी पंचायत’ का आयोजन उपभोक्ताओं को एक मंच उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से किया गया है ताकि उपभोक्ता एक दूसरे से बातचीत कर सकें, परस्पर सीख को बढ़ावा दे सकें तथा अपने अनुभव साझा कर सकें। प्रत्येक ‘एलपीजी पंचायत’ में लगभग 100 एलपीजी उपभोक्ता होते हैं, जो मिल-बैठकर एलपीजी के सुरक्षित और सतत प्रयोग, इसके लाभ तथा खाना पकाने के स्वच्छ ईंधन और महिला सशक्तीकरण के बीच के संबंध पर चर्चा करने के लिए अपने निवास स्थान के निकट एकत्र होते हैं। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय का इरादा, 31 मार्च, 2019 से पहले पूरे भारत में ऐसी 1 लाख पंचायतें आयोजित करने का है।

इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने कहा कि उज्ज्वला योजना महिला सशक्तीकरण को मज़बूत बना रही है। उन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य, कल्याण और सशक्तीकरण के जरिए सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने के प्रयासों के लिए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय को बधाई दी। उन्होंने विश्वास जताया कि उज्ज्वला योजना प्रक्रिया के भाग के रूप में ‘एलपीजी पंचायतों का आयोजन बहुत उपयोगी सिद्ध होगा।

यह विज्ञप्ति 1250 बजे जारी की गई