‘युवा महोत्सव-2018’ के प्रतिभागियों ने राष्ट्रपति से भेंट की
राष्ट्रपति भवन : 13.02.2018
‘युवा महोत्सव-2018’ के प्रतिभागियों ने आज (13 फरवरी, 2018) राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द से भेंट की।
इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजित यह प्रथम राष्ट्रीय युवा महोत्सव है। उन्होंने कहा कि इस महोत्सव के प्रतिभागी अब भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के दूत हैं इसलिए जब भी वे अपने-अपने राज्यों और क्षेत्रों में जाएं तो अपने मित्रों के साथ युवा महोत्सव के अपने अनुभव बांटें और अपने मित्रों को भी रेड क्रॉस अभियान में शामिल होने के लिए प्रेरित करें।
राष्ट्रपति ने कहा कि युवा महोत्सव ने प्रतिभागियों को, रेड क्रॉस की भिन्न-भिन्न मानवीय गतिविधियों को समझने का अवसर प्रदान किया है। उन्होंने खुशी व्यक्त की कि भारत के विशालतम सांविधिक मानवतावादी संगठन अर्थात् इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी ने ऐसी युवा केन्द्रित पहल की। उन्होंने इस पहल के लिए सोसायटी को बधाई दी।
राष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी 2020 में 100 वर्ष की युवा संस्था। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि संस्था अपने सराहनीय कार्यकलाप जारी रखेगी। इन कार्यकलापों में आपदाओं और अन्य आपातकालीन स्थितियों में राहत प्रदान करना, स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच और सुरक्षित व स्वस्थ रहन-सहन को बढ़ावा देना तथा वंचित लोगों के बेहतर एकीकरण के लिए सामाजिक उपेक्षा और भेदभाव कम करने के लिए कार्य करना शामिल है।
यह विज्ञप्ति 1810 बजे जारी की गई