छ: राष्ट्रों के राजनयिकों ने भारत के राष्ट्रपति को परिचय-पत्र प्रस्तुत किए
राष्ट्रपति भवन : 13.03.2019
चिली, बल्गारिया, किर्गीज़ गणराज्य, नेपाल और मोन्टेनेग्रो के राजदूतों ने तथा सेशेल्स के उच्चायुक्त ने आज (13 मार्च, 2019) राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में, भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द को अपने परिचय-पत्र प्रस्तुत किए।
परिचय-पत्र प्रस्तुत करने वाले राजनयिक हैं: 1. चिली के राजदूत, श्री हुआन रोलेंदु आन्गुलु मोन्साल्वे 2. बल्गारिया गणराज्य की राजदूत, श्रीमती इल्योनोरा दीमित्रोवा 3. किर्गीज़ गणराज्य के राजदूत, श्री आसिएन इसाएव 4. नेपाल के राजदूत, श्री नीलाम्बर आचार्य 5. सेशेल्स गणराज्य के उच्चायुक्त, श्री थॉमस सेल्बी पिल्लय 6. मोन्टेनेग्रो के राजदूत, श्री ज़ोरान यान्कोविच
यह विज्ञप्ति 1305 बजे जारी की गई।