डॉ. बी. आर. आम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति की शुभकामनाएं
राष्ट्रपति भवन : 13.04.2021
भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने डॉ. बी. आर. आम्बेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी।
अपने सन्देश में, राष्ट्रपति ने कहा, "भारतीय संविधान के शिल्पी, डॉ. भीमराव रामजी आम्बेडकर के जन्म दिवस पर मैं सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ।
अपने प्रेरणादायी जीवन में डॉ. आम्बेडकर ने, अत्यंत विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए अपनी विशिष्ट राह बनाई और अपनी विलक्षण एवं बहुआयामी उपलब्धियों से विश्व स्तर पर सम्मान अर्जित किया।
वे मानवाधिकारों के महान पैरोकार थे, जिन्होंने शिक्षा के प्रसार की आवश्यकता के साथ-साथ भारत के वंचित समुदाय के लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के उद्देश्य से‘बहिष्कृत हितकारिणी सभा’की स्थापना की। डॉ. आम्बेडकर ने एक बेहतर और न्यायपूर्ण समाज की परिकल्पना की और इसके लिए आजीवन संघर्ष किया। वे एक ऐसा आधुनिक भारत बनाना चाहते थे जहां जातिगत तथा किसी अन्य तरह के पूर्वाग्रह न हों, जहां महिलाओं को तथा सदियों से पिछड़ेपन की पीड़ा झेल रहे समुदायों को बराबरी के आधार पर आर्थिक और सामाजिक अधिकार प्राप्त हों।
आइए, डॉ. आम्बेडकर की जयन्ती के इस अवसर पर हम उनके जीवन और विचारों से शिक्षा ग्रहण करके उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प लें और एक सशक्त एवं समृद्ध भारत बनाने में अपना योगदान दें।”