Back

जयपुर में राष्ट्रपति के सम्मान में नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया

राष्ट्रपति भवन : 13.05.2018

भारत के राष्ट्रपति, श्री रामनाथ कोविन्द ने आज (13 मई, 2018) राज्य सरकार द्वारा जयपुर, राजस्थान में उनके सम्मान में आयोजित एक नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित किया।

इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने कहा कि राजस्थान के लोगों का अपने मातृ प्रदेश, मातृभाषा और मानव मूल्यों के प्रति गहरा लगाव है। पिछले वर्षों के दौरान प्रकृति द्वारा पैदा की गई चुनौतियों समेत अन्‍य भीषण चुनौतियों के बावजूद, राजस्थान के लोगों ने सामाजिक और आर्थिक विकास के अपने प्रयास लगनपूर्वक जारी रखे हैं। उन्होंने मेलों और पर्वों, कला और साहित्य सहित एक महान संस्कृति की ओजस्विता और गर्मजोशी के द्वारा अपने जीवन को समृद्ध किया है।

राष्ट्रपति ने राजस्‍थान की दो महान विभूतियों के नाम पररखी गई "भैरों सिंह शेखावत अंत्योदय रोजगार योजना" तथा "सुंदर सिंह भंडारी ईबीसीस्व रोजगार योजना” आरंभ करने के लिए राजस्थान सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज अनुसूचित जातियों और जनजातियों तथा अन्य वंचित समुदायों के लिए शुरू की गई ऋण माफी की तीसरी योजना भी इन विभूतियों के सिद्धांतों और आदर्शों के प्रति एक श्रद्धांजलि है।उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि राजस्थान के लोग इन योजनाओं से और भारत सरकार तथा राजस्थान सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होंगे।

राष्ट्रपति को यह जानकर खुशी हुई कि राजस्थान के चार शहर- जयपुर उदयपुर कोटा और अजमेर भारत सरकार की ‘स्‍मार्ट सिटी’ पहल का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि यह एक विशेष संयोग है कि तीन शताब्दी पहले, संभवत: आधुनिक भारत के पहले योजना बद्ध शहर के रूप में जयपुर का डिजाइन और निर्माण किया गया था। उन्होंने कहा कि सामाजिक और आर्थिक उन्नति के लिए अपनी विरासत से प्रेरणा ग्रहण करने की योग्यता ने, पर्यटन में प्रभावी अवसर पैदा करने में राजस्थान की सहायता की है।राज्य ने वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर अपना एक विशेष स्थान बनाया है।

राष्ट्रपति को प्रसन्नता हुई कि राजस्थान में पर्यटन क्षमता को और ज्यादा विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं और उन्हें विश्वास है कि इन प्रयासों से राज्य के युवाओं के लिए और अधिक नौकरियां और रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

यह विज्ञप्ति 2000 बजे जारी की गई