Back

चार राष्‍ट्रों के राजनयिकों ने भारत के राष्‍ट्रपति को परिचय-पत्र प्रस्‍तुत किए

राष्ट्रपति भवन : 13.11.2018

वियतनाम, लातविया, जॉर्डन और श्रीलंका के राजदूतों/उच्चायुक्तों ने आज (13 नवम्बर, 2018) राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में, भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द को अपने परिचय-पत्र प्रस्‍तुत किए।

परिचय-पत्र प्रस्‍तुत करने वाले राजनयिक थे:
1. वियतनाम समाजवादी गणराज्य के राजदूत, श्री फाम सान्ह चाऊ
2. लातविया गणराज्य के राजदूत, श्री आर्तिस बर्तुलिस
3. जॉर्डन के हेशेमाईट किंगडम के राजदूत,श्री मोहम्मद सलाम जमील ए.एफ. अल-कायेद
4. श्रीलंका लोकतांत्रिक समाजवादी गणराज्य के राजदूत, श्री कलुपगे ऑस्टिन फ़र्नांडो

यह विज्ञप्ति 1220 बजे जारी की गई।