टाटा बिल्डिंग इंडिया स्कूल निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं ने भारत के राष्ट्रपति से मुलाकात की
राष्ट्रपति भवन : 14.02.2019
राष्ट्रपति भवन में आज (14 फरवरी, 2019) भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने 2016-17 के राष्ट्रव्यापी "टाटा बिल्डिंग इंडिया स्कूल निबंध प्रतियोगिता” के विजेताओं से मुलाकात की।
इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने स्कूल निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने नोट किया कि पूरे देश के 8,500 से अधिक स्कूलों के लगभग चालीस लाख बच्चों ने 13 भाषाओं में राष्ट्र निर्माण से संबंधित विषय पर निबंध लिखे। उन्होंने कहा कि 78 विजेताओं में से 53 लड़कियां हैं।
राष्ट्रपति ने नोट किया कि बच्चों ने ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध लिखे और यह लिखा कि हममें से हर व्यक्ति, जलवायु परिवर्तन को रोकने और पर्यावरण की रक्षा करने के लिए क्या-क्या कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह विषय, मानव जाति के सामने उपस्थित सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है। उन्होंने महसूस किया कि ग्लोबल वॉर्मिंग और जलवायु परिवर्तन पर इतने सारे बच्चों के निबंध लेखन से,भारत में एक ऐसी पीढ़ी जागरुक हो रही है जो इस धरती की और हमारे पर्यावरण की चिन्ता करती है।
यह विज्ञप्ति 1830 बजे जारी की गई।