भारत के राष्ट्रपति, किसी भी भारतीय राष्ट्रपति की अब तक की पहली यात्रा पर मेडागास्कर पहुंचे; द्विपक्षीय रक्षा समझौते के हस्ताक्षर के दौरान उपस्थित रहे, ‘सेंटर फॉर जियो-इंफोर्मेटिक्स एप्लीकेशन्स इन रूरल डेवलपमेंट’ का उद्घाटन किया
राष्ट्रपति भवन : 14.03.2018
भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द अफ्रीका और हिन्द महासागर क्षेत्र की अपनी दो दिवसीय राजकीय यात्रा के दूसरे चरण में आज (14 मार्च, 2018) मेडागास्कर पहुंचे। यह इस देश में किसी भी भारतीय राष्ट्रपति या प्रधान मंत्री की यह पहली यात्रा है। मॉरिशस से विमान द्वारा आने के बाद प्रधान मंत्री ऑलिवर सोलोनंद्रासन द्वारा अंतानानारिवो में इवाटो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर राष्ट्रपति कोविन्द की अगवानी की गई और समारोहिक स्वागत किया गया।
मेडागास्कर के राष्ट्रपति, श्री हेरी राजाओ नारिमंपियानिना से शिष्टस्तरीय बातचीत के लिए राष्ट्रपति हवाई अड्डे से गाड़ी के द्वारा गए और रक्षा सहयोग तथा विमानन सहयोग पर दो द्विपक्षीय समझौतों के आदान-प्रदान के दौरान उपस्थित रहे। शिष्टमंडल-स्तरीय बातचीत के बाद राष्ट्रपति को मेडागास्कर के राष्ट्रपति द्वारा ग्रांड क्रॉस ऑफ द सेकेंड क्लास प्रदान किया गया। किसी भी गैर नागरिक को प्रदान किया जाने वाला यह सम्मान मेडागास्कर का यह सर्वोच्च सम्मान है। राष्ट्रपति ने इस सम्मान के लिए मेडागास्कर की सरकार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस विशेष सद्भावना का हमारे हार्दिक और मैत्रीपूर्ण संबंधों की मजबूती पर बहुत असर पड़ेगा।
राष्ट्रपति ने कहा कि वह सद्भावना के संदेश के साथ मेडागास्कर आए हैं। भारत,मेडागास्कर के साथ अपनी साझेदारी बढ़ाने और घनिष्ठ करने के लिए उत्सुक है। भारत, मेडागास्कर के साथ अपने विकास अनुभव भी बांटता आ रहा है और स्वास्थ्य, शिक्षा एवं स्वच्छता जैसे मानव विकास के क्षेत्रों में सहर्ष सहयोग कर रहा है। उन्होंने उम्मीद ज़ाहिर की कि स्वास्थ्य और पारंपरिक चिकित्सा सहयोग पर जारी बातचीत के सार्थक परिणाम निकलेंगे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यचर्या सुविधाओं को बढ़ाने के लिए मेडागास्कर को एक कैंसर उपचार मशीन ‘भाभा-ट्रॉन’ उपहार में देकर भारत को प्रसन्नता हुई है।
राष्ट्रपति ने कहा कि भारत ऊर्जा, सड़क और बंदरगाह विकास में ढांचागत परियोजनाओं के निर्माण में मदद करने के लिए तैयार है; ये सभी मेडागास्कर के विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं। हम भारत की ऋण सहायता वित्तपोषण के जरिए यहां पर भी अन्य अफ्रीकी देशों को विशेषज्ञता प्रदान करने तथा आधारभूत ढांचे से जुड़ी हुई सफल गाथाओं को दोहराने के लिए उत्सुक हैं। वित्तीय सहायता कार्यक्रम में सहायता के लिए भारत ने मेडागास्कर को कृषि और मशीनीकरण के लिए 80.7 मिलियन अमरीकी डॉलर की ऋण सहायता प्रदान करने का फैसला किया है।
दोनों देशों के बीच सम्पन्न रक्षा समझौते में भारतीय जलयानों की मेडागास्कर की मैत्रीपूर्ण यात्राओं, मेडागास्कर के कार्मिकों के क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण पर ध्यान केन्द्रित किया गया है।
राष्ट्रपति कोविन्द ने मेडागास्कर के राष्ट्रपति द्वारा अपने सम्मान में आयोजित एक मध्याह्न राजभोज में भी भाग लिया। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने हार्दिक स्वागत और आतिथ्य के लिए मेडागास्कर की सरकार और जनता का धन्यवाद किया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भारत से अब तक की पहली इस राजकीय यात्रा से हमारे द्विपक्षीय संबंधों में एक नया अध्याय जुड़ेगा।
दोपहर में राष्ट्रपति ने ‘सेंटर फॉर जियो-इंफोर्मेटिक्स एप्लीकेशन्स इन रूरल डेवलपमेंट’ का उद्घाटन किया। इस केन्द्र से ग्रामीण विकास के अनेक अनुप्रयोगों के लिए भूस्थानिक प्रौद्योगिकियों के प्रयोग में मेडागास्कर के समुदायों को मदद मिलेगी तथा कृषि और उससे जुड़े क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत बनाया जा सकेगा।
राष्ट्रपति बाद में शाम को भारतीय समुदाय द्वारा आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति, कल भारत-मेडागास्कर कारोबार मंच के सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे और उसके बाद, दिल्ली लौटने से पहले अंतानानारिवो विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों और शैक्षिक समुदाय को संबोधित करेंगे।
यह विज्ञप्ति 2025 बजे जारी की गई