Back

राष्ट्रपति ने केंद्रीय मंत्रि-परिषद के सदस्यों में विभागों का पुनर्वितरण किया

राष्ट्रपति भवन : 14.05.2018


भारत के राष्ट्रपति ने, प्रधानमंत्री की सलाह से, केंद्रीय मंत्रिपरिषद के सदस्यों में विभागों का निम्‍नवत् पुन: वितरण करने का निदेश दिया है:

1. मंत्री श्री अरुण जेटली, मंत्री की अस्वस्थता अवधि के दौरान उनके द्वारा संभाले जा रहे वित्त मंत्री और कॉरपोरेट कार्य मंत्री के पदभार, अस्थाई रूप से, श्री पीयूष गोयल को उनके मौजूदा विभागों के अतिरिक्त सौंपा जाए।

2. कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को वर्तमान सूचना और प्रसारण मंत्री, श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी के स्थान पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री के रूप में स्वतंत्र प्रभार सौंपा जाए।

3. श्री एस. एस. हलुवालिया, राज्य मंत्री को पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय के प्रभार से मुक्त किया जाए और इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में राज्य मंत्री का पदभार सौंपा जाए।

4. श्री एल्‍फोंस कन्‍ननथनम, राज्‍य मंत्री को इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में राज्य मंत्री के प्रभार से मुक्‍त किया जाए।

यह विज्ञप्ति 2120 बजे जारी की गई