भारतीय विदेश सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की
राष्ट्रपति भवन : 14.05.2019
भारतीय विदेश सेवा (2018 बैच) के प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ ही रॉयल भूटान विदेश सेवा के दो प्रशिक्षु अधिकारियों ने आज (14 मई, 2019) राष्ट्रपति भवन में, भारत के राष्ट्रपति, श्री रामनाथ कोविन्द से मुलाकात की।
प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में भारत की भूमिका और प्रभाव का विस्तार हो रहा है। अपनी भू-राजनीतिक और भू-अर्थशास्त्रीय स्थितियों के कारण एशिया वैश्विक शक्ति के संबंधों के केन्द्र में आ खड़ा हुआ है। और इस मैट्रिक्स में - वैश्विक विकास के चालक के रूप में और वैश्विक शासन में प्रभावशाली आवाज के रूप में- भारत को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है।
राष्ट्रपति ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को अब भारत और भारत के वैश्विक महात्मय की अपेक्षाकृत अधिक समझ है। चाहे जलवायु परिवर्तन हो, साइबर सुरक्षा हो, मानवीय आपदाएँ हों या चरमपंथ और आतंकवाद का मुकाबला हो, राष्ट्र इन वैश्विक चुनौतियों के समाधान के रूप में हमारी ओर देख रहे हैं। इनसे अभूतपूर्व अवसरों के द्वार खुलते हैं, लेकिन हमारी कूटनीति के लिए नई चुनौतियां भी उत्पन्न होती हैं।