Back

भारत के राष्ट्रपति कल फतेहाबाद में ‘शिरोमणि कबीर प्रकट दिवस’ समारोह में भाग लेंगे

राष्ट्रपति भवन : 14.07.2018

भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द कल (15 जुलाई, 2018) ‘शिरोमणि कबीर प्रकट दिवस समारोह (कबीर जयंती)’ में भाग लेने के लिए फतेहाबाद, हरियाणा की यात्रा पर जाएंगे। इस समारोह का आयोजन धानक सभा फतेहाबाद तथा संत कबीर धानक समाज कर्मचारी कल्याण संघ हरियाणा द्वारा किया जा रहा है।

यह विज्ञप्ति 1400 बजे जारी की गई।