Back

भारत के राष्ट्रपति ने ‘राष्ट्रपति अंगरक्षक पर एक वृत्तचित्र’ की विशेष प्रस्तुति का अवलोकन किया

राष्ट्रपति भवन : 14.08.2018

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्‍द ने आज (14 अगस्त, 2018) राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति के अंगरक्षक पर एक वृत्तचित्र की एक विशेष प्रस्तुति का अवलोकन किया।

‘नेशनल जियोग्राफिक’ द्वारा निर्मित इस वृत्तचित्र का निर्देशन श्री रोबिन रॉय द्वारा किया गया है और इसे श्री अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज दी है। इसका प्रीमियर 15 अगस्त, 2018 को 2100 बजे नेशनल ज्‍योफिक चैनल पर किया जाएगा।

यह वृत्तचित्र, सबसे पुरानी सक्रिय घुड़सवार यूनिट और भारतीय सेना की वरिष्ठतम रेजिमेंटों में से एक ‘राष्ट्रपति अंगरक्षक रेजिमेंट’ की गाथा बयान करता है।245 वर्ष की विरासत वाली इस रेजिमेंट में लगभग 200 सैनिक हैं जो उत्‍कृत्‍म व निस्वार्थ सेवा प्रदान करते हैं।

वृत्तचित्र के भाग के रूप में, अपने साक्षात्कार में, राष्ट्रपति ने कहा है, ‘’राष्ट्रपति अंगरक्षक हमारी सशस्त्र सेनाओं के अनुशासन और कौशल की सर्वोत्तम परंपराओं का प्रदर्शन करते हैं। उनकी उत्कृष्ट पोशाक और प्रभावशाली व्‍यक्तित्‍व हमारे देश और हमारी सशस्त्र सेना की विरासत को दर्शाते हैं। परंतु तनकर खड़े रहने अथवा अश्‍वारोहण की उनके निपुणता के पीछे वर्षों की मेहनत और श्रेष्‍ठता का अथक प्रयास होता है। वे अथक, समर्पित और बहादुर सैनिक हैं तथा विश्व के सर्वोत्तम सैनिकों में उनकी गणना की जाती है। मुझे उन पर गर्व है।‘’

यह विज्ञप्ति 1840 बजे जारी की गई