Back

भारत के राष्ट्रपति कल कर्नाटक लॉ सोसायटी और राजा लखमगौड़ा लॉ कॉलेज के प्लेटिनम जयंती समारोह में भाग लेंगे

राष्ट्रपति भवन : 14.09.2018

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द कर्नाटक लॉ सोसायटी और राजा लखमगौड़ा लॉ कॉलेज के प्लेटिनम जयंती समारोह में भाग लेने और उसे संबोधित करने के लिए कल (15 सितम्बर, 2018) कर्नाटक (बेलगावी) की यात्रा पर जाएंगेl

यह विज्ञप्ति 1600 बजे जारी की गईl