Back

स्विट्ज़रलैंड, माल्टा और बोत्सवाना के राजनयिकों ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से अपने परिचय-पत्र प्रस्तुत किए

राष्ट्रपति भवन : 14.10.2020

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (14 अक्टूबर, 2020) वर्चुअल समारोह में स्विट्जरलैंड, माल्टा और बोत्सवाना के राजदूत/उच्चायुक्तों से परिचय पत्र स्वीकार किए। अपने परिचय पत्र प्रस्तुत करने वाले राजनयिक थे:

1. स्विट्जरलैंड के महामहिम राजदूत, डॉ. राल्फ हेकनर

2. माल्टा के महामहिम उच्चायुक्त, श्री रूबेन गौसी

3. बोत्सवाना के महामहिम उच्चायुक्त, श्री गिल्बर्ट शिमाने मंगोले,

इस अवसर पर राष्ट्रपति कोविन्द ने राजनयिकों को उनकी नियुक्ति पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भारत के तीनों ही देशों के साथ मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं और शांति और समृद्धि के समान दृष्टिकोण के कारण हमारे संबंध गहरे हुए हैं। उन्होंने 2021-22 की अवधि के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अस्थायी सीट पर भारत की उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए उनके देशों की सरकारों को धन्यवाद भी दिया।

राष्ट्रपति कोविन्द ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण हमारे सामूहिक स्वास्थ्य और आर्थिक कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए अधिक वैश्विक सहयोग की आवश्यकता रेखांकित हुई है। उन्होंने आगे आशा व्यक्त की कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय द्वारा शीघ्र ही महामारी का समाधान ढूंढ लिया जाएगा और इस संकट में से अधिक मजबूत तथा अधिक दृढ़ होकर उभरेगा।