Back

भारत के राष्ट्रपति ने दशहरा की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं दीं

राष्ट्रपति भवन : 14.10.2021

भारत के राष्‍ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने दशहरा की पूर्व संध्‍या पर अपने संदेश में कहा:-

"विजय दशमी के शुभ अवसर पर, मैं सभी देशवासियों और विदेश में बसे हुए सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

विजय दशमी, बुराई पर अच्‍छाई की विजय के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। यह त्‍योहार हमें नैतिकता, भलाई और सदाचार के रास्‍ते पर चलना सिखाता है। भगवान राम का व्‍यक्तित्‍व और मर्यादा-पुरुषोत्‍तम के रूप में उनका सम्‍यक् आचरण जन-जन के लिए एक आदर्श है।

मेरी कामना है कि यह त्‍योहार समाज के नैतिक आधार को मजबूत बनाए और सभी देशवासियों को राष्‍ट्र–निर्माण के लिए प्रेरित करे।’’