Back

भारत के राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किए

राष्ट्रपति भवन : 14.11.2017

आज (14 नवम्बर, 2017) को बाल दिवस के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किए।

इन राष्ट्रीय बाल पुरस्कारों में असाधारण उपलब्धि के लिए ऐसे राष्ट्रीय बाल पुरस्कारों को शामिल किया गया है, जो असाधारण योग्यता वाले बच्चों में नवाचार, शैक्षिक उपलब्धियों, खेल, कला, संस्कृति, सामाजिक सेवा और संगीत जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियों को मान्यता प्रदान करते हैं ; राष्ट्रीय बाल कल्याण के क्षेत्र में बच्चों के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थानों और व्यक्तियों को बाल कल्याण के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार ; और बच्चों के लिए उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को राजीव गांधी मानव सेवा पुरस्कार।

राष्ट्रपति ने बाल दिवस के अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय को भेजे एक संदेश में कहा, ‘‘बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। हमें उनके कल्याण के लिए हर कदम उठाना चाहिए। हमें यह भी सुनिश्चित करने के लिए सभी संभव प्रयास करने चाहिए कि हमारे देश के बच्चों का बचपन सुरक्षित और खुशहाल हो। प्रत्येक बच्चा उस कली के समान है जो खिलने की प्रतीक्षा में है। बच्चों को पुरस्कृत कर, हम राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में उनकी प्रतिभा एवं क्षमता का सम्मान एवं उनका उत्हाहवर्धन कर रहे हैं। हमें उन व्यक्तियों और संस्थाओं के महत्वपूर्ण योगदान की भी सराहना करनी चाहिए जो बच्चों के कल्याण के लिए काम करते हैं।’’

बाद में, राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन में छात्रों/विभिन्न विद्यालयों के बच्चों/संस्थानों के साथ बाल दिवस मनाया।

यह विज्ञप्ति 1800 बजे जारी की गई