Back

‘अटल टिंकरिंग लैब मैराथन 2018’ के चयनित विद्यार्थी नवप्रवर्तकों ने राष्ट्रपति से मुलाक़ात की

राष्ट्रपति भवन : 14.11.2019

‘अटल टिंकरिंग लैब मैराथन 2018’ के चयनित विद्यार्थी नवप्रवर्तकों के एक समूह ने आज (14 नवंबर, 2019) राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द से मुलाक़ात की।

विद्यार्थी नवप्रवर्तकों को संबोधित करते हुए, राष्ट्रपति ने प्रसन्नता व्यक्त की कि इन विद्यार्थियों को देश भर के 2700 विद्यालयों के लगभग 50,000 विद्यार्थियों में से सर्वश्रेष्ठ नवप्रवर्तकों के रूप में चुना गया है। उनके प्रदर्शित नवप्रवर्तनों को देखकर राष्ट्रपति प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि कभी-कभी उनके मन में विचार आता है कि यदि इस देश के बालकों और युवाओं को परंपरा से हटकर सोचने का अवसर दिया जाए तो वे बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं। दुनिया भर में हमारे सामने आज कठिन चुनौतियां दरपेश हैं, लेकिन हमारे पास आप जैसे प्रतिभावान युवा भी हैं, जो हमारे समक्ष खड़ी इन समस्याओं का समाधान खोजने के लिए अलग तरह से सोचने के लिए तत्पर हैं।

‘अटल इनोवेशन मिशन’ और ‘अटल टिंकरिंग लैब’ द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि हमें ऐसा वातावरण उपलब्ध कराने की आवश्यकता है जहां इन युवा मस्तिष्कों द्वारा किये जाने वाले नवाचारों का पोषण किया जा सके। बच्चों के मन को जागृत करके और नवाचार के लिए प्रोत्साहित करके, हम एक ऐसी पीढ़ी को बढ़ावा दे रहे हैं जो आत्मनिर्भर बनेगी और साधन संपन्न होगी। यह एक ऐसी पीढ़ी जो केवल रोजगार प्राप्त करने वाली न होकर, रोजगार देने वाली भी होगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये युवा बालक और बालिकाएं एक दिन सफल उद्यमी बनेंगे।