Back

इजराइल के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति से भेंट की

राष्ट्रपति भवन : 15.01.2018

इजराइल के माननीय प्रधानमंत्री श्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आज आज (5 जनवरी, 2018) राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द से भेंट की।

इजराइली प्रधान मंत्री का स्वागत करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि भारत की उनकी यात्रा, भारत और इजराइल के राजनयिक संबंधों की स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है। हमारे हार्दिक और मैत्रीपूर्ण रिश्ते सुदृढ़ होते जा रहे हैं। दो वर्ष से कम समय में ही, हमारे देशों के राष्ट्रपतियों और प्रधान मंत्रियों ने एक दूसरे देशों की यात्राएं की हैं।

राष्ट्रपति ने कहा है कि हमारा द्विपक्षीय सहयोग कई गुना बढ़ गया है। राजनैतिक समझबूझ, सुरक्षा सहयोग और प्रौद्योगिकी साझीदारियां भारत और इजराइल के सामरिक संबंधों के प्रमुख आधार-स्तंभ हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि अंतरिक्ष, साइबर सुरक्षा और नवान्वेषण जेसे नए क्षेत्रों में सहयोग से हमारी साझीदारी प्रगाढ़ होगी।

राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों देशों के सम्मुख निवेश, विनिर्माण, सेवा, स्टार्टअप और प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में अवसर उपस्थित हैं। उन्होंने विशेषकर जल,रक्षा, प्रौद्योगिकी और दवा निर्माण क्षेत्रों में इजराइल की कंपनियों की भारत में मौजूदगी की सराहना की। उन्होंने उनसे मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत, स्मार्ट शहर और डिजीटल इंडिया कार्यक्रमों में भारत का साझीदार बनने का आग्रह किया।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत-इजराइल सुरक्षा सहयोग को आतंकवाद के विरुद्ध हमारी साझी सड़ाई द्वारा निरूपित किया जाता है। यह चुनौती हमारे समाज को नुकसान पहुंचा रही है। हमारा आतंकरोधी सहयोग बेहतर ढंग से आगे बढ़ रहा है परन्तु हमें और प्रयास करने होंगे। हमें आतंकवाद के सभी तरीकों को पराजित करने के लिए मजबूती से वैश्विक मुकाबला करने हेतु मिलकर कार्य करना होगा।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारत कृषि के क्षेत्र में इजराइल के सहयोग की सराहना करता है। इजराइल ने भारत को कम साधनों से अधिक पैदावार करना सिखाया है। इजराइल के सहयोग ने विशेषकर पानी की कमी वाले क्षेत्रों में हमारे किसानों को बहुत फायदा पहुंचाया है। हम अपने कृषि चुनाव को और अधिक सतत बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं, इसलिए हमें इजराइल के ज्यादा सहयोग की जरूरत पड़ेगी।

कृषि में भारत-इजराइल सहयोग का प्रमुख उदाहरण आज की मुलाकात में स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। राष्ट्रपति भवन में इजराइली प्रधान मंत्री को परोसी गई ऑलिव चाय, राजस्थान सरकार और इजराइली साझीदारों के बीच एक संयुक्त उद्यम, राजस्थान ऑलिव कल्टीवेशन लिमिटेड द्वारा बीकानेर में उत्पादित हुई थी।

यह विज्ञप्ति 1830 बजे जारी की गई