पारसी नव वर्ष की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति की बधाई
राष्ट्रपति भवन : 15.08.2021
भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने पारसी नव वर्ष की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को बधाई दी।
अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘पारसी नव वर्ष के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों विशेषकर अपने पारसी भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
सामाजिक और राष्ट्रीय जीवन में पारसी समुदाय का योगदान अतुलनीय है। उनकी जीवन पद्धति, कार्यशैली और संस्कृति के संरक्षण के प्रति उनकी अगाध निष्ठा को देखते हुए पारसी समुदाय के प्रति देशवासियों में सराहना की भावना है। पारसी समाज द्वारा मनाया जाने वाला यह वार्षिक उत्सव उनके लिए और हम सभी के लिए उल्लास और उमंग का अवसर है।
मेरी कामना है कि पारसी नव वर्ष का यह त्योहार सभी के जीवन में समरसता, समृद्धि और खुशहाली लाए और देशवासियों के बीच परस्पर सौहार्द एवं भाइचारे की भावना को और मजबूत करे।’’