भारत के राष्ट्रपति ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान आरंभ किया
राष्ट्रपति भवन : 15.09.2017
भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (15 सितंबर, 2017) कानपुर के ईश्वरीगंज गांव में एक राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान ‘स्वच्छता ही सेवा’ आरंभ किया। उन्होंने वहां उपस्थित सभी लोगों को एक स्वच्छ, स्वस्थ और नए भारत के निर्माण की शपथ दिलवाई। राष्ट्रपति ने उन गांव स्तरीय कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जिन्होंने ईश्वरीगंज गांव को खुले में शौचमुक्त करने में योगदान दिया।
जनसमूह को संबोधित करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि भारत साफ-सफाई और स्वच्छता की एक निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है। आज उन सभी ने एक शपथ ली जिससे वे जन स्वच्छता, व्यक्तिगत स्वच्छता और पर्यावरणीय स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हो गए। साफ-सफाई केवल स्वच्छता कर्मियों और सरकारी विभागों का ही दायित्व नहीं है बल्कि यह अनेक भागीदारों का राष्ट्रीय आंदोलन है। आज हमें मिलकर अपने घरों, सार्वजनिक स्थलों, गांवों और शहरों को स्वच्छ बनाने का प्रयास करना चाहिए। इसका उद्देश्य हमारे लोगों के स्वास्थ्य, स्वच्छता और संपूर्ण समृद्धि सहित सभी स्थानों को साफ और स्वच्छ बनाना है। स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को तेजी से पूरा करना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर उपस्थित गणमान्यों में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, श्री राम नाईक; उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, योगी आदित्यनाथ; केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता मंत्री, सुश्री उमा भारती; और कानपुर से लोक सभा के सांसद, श्री मुरली मनोहर जोशी शामिल थे।
दिन की शुरुआत में, राष्ट्रपति ने लखनऊ में दीनदयाल उपाध्याय स्मृति वाटिका की यात्रा की और सामाजिक विचारक और राजनीतिक नेता, दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह विज्ञप्ति 1700 बजे जारी की गई