भारत के राष्ट्रपति ने कर्नाटक लॉ सोसायटी और राजा लखमगौड़ा लॉ कॉलेज के प्लेटिनम जयंती समारोह में भाग लिया
राष्ट्रपति भवन : 15.09.2018
भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने बेलगावी, कर्नाटक में आज (15 सितम्बर, 2018) कर्नाटक लॉ सोसायटी और राजा लखमगौड़ा लॉ कॉलेज के प्लेटिनम जयंती समारोह में भाग लिया और उसे संबोधित कियाl
इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि विधि, कोई प्रफेशन नहीं बल्कि समाज सेवा है। यह न्याय हित में हमारे गरीब-से-गरीब और अभागे देशवासियों की सहायता करने तथा नियमों, मानदंडों और निष्पक्षता का पालन करने वाले समाज और राष्ट्र का निर्माण करने का तंत्र है। व्यापक विश्लेषण करके देखें, तो वकील और न्यायाधीश ‘सत्य के अन्वेषक’ होते हैं।
राष्ट्रपति ने कहा कि हम वर्तमान में प्रौद्योगिकी और उद्यमिता के युग में जी रहे हैं। चौथी औद्योगिक क्रांति हमारे सामने है। यह हमारे रहन-सहन और कार्य में बदलाव ला रही है। यह हमारे युवाओं की आकांक्षाओं को भी बदल रही है। हमारे शैक्षिक संस्थानों को नवाचार और उत्कृष्टता की इस तलाश के साथ सामंजस्य बैठाना होगा। उन्हें 21वीं शताब्दी के भी अनुरूप बनना होगा।
राष्ट्रपति ने कहा कि तेज प्रौद्योगिकीय विकास के बीच कानून की शिक्षा और कानून का विकास अत्यंत महत्वपूर्ण है। किसी नवाचार के घटित होने और समाज में इसके बड़े पैमाने पर अनुप्रयोग की समयावधि बहुत तेजी से कम हो रही है। जेनेटिक इंजीनियरिंग, बायो-एथिक्स और कृत्रिम बौद्धिकता के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में कानून के समक्ष असंख्य चुनौतियां इससे पैदा होंगी। कानूनी पेशे को तुरंत हरकत में आना होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि हमारे अग्रणी कानूनी विशेषज्ञ इस तरह के मामलों पर ध्यान देंगे।
यह विज्ञप्ति 1300 बजे जारी की गईl