Back

केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के प्रशिक्षु सहायक कार्यकारी अभियंता तथा उप वास्तुकों ने राष्ट्रपति से भेंट की

राष्ट्रपति भवन : 15.10.2018

राष्ट्रपति भवन में आज (15 अक्तूबर, 2018) केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के प्रशिक्षु सहायक कार्यकारी अभियंता तथा उप वास्‍तुकों ने अलग-अलग समूहों ने भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द से भेंट की।

इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने कहा कि जलवायु परिवर्तन और सम्बंधित पर्यावरणीय चिंताओं को देखते हुए सातत्‍य और ऊर्जा-दक्षता का मुद्दा महत्‍वपूर्ण है। सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके द्वारा निर्मित भवन, सड़कें और अन्य अवसंरचनाएं उर्जा-दक्षता और पर्यावरण-अनुकूल हों। उन्‍होंने प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की कि सीपीडब्‍ल्‍यूडी द्वारा आधुनिक निर्माण प्रौद्योगिकी को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप वायु एवं ध्वनि प्रदूषण में काफी कमी आई है तथा जल का इष्‍टतम उपयोग हो रहा है। उन्होंने सीपीडब्ल्यूडी से आग्रह किया कि वे उभरती हुई हरित और स्वच्छ प्रौद्योगिकी के साथ तालमेल बनाये रखें।

राष्ट्रपति ने कहा कि एक देश के रूप में भारत अब परिपक्व हो रहा है, और वृहत् अवसंरचनाओं के साथ बड़ी-बड़ी संस्थाएं निर्मित कर रहा है। कार्यकरण पर ध्‍यान केन्द्रित करते हुए भी कलात्‍मकता का ध्‍यान रखना चाहिए। उदाहरण के तौर पर, हमारे स्‍मार्ट शहरों को कार्यकुशल और जन-अनुकूल होना चाहिए किन्‍तु कलात्‍मक रूप से आकर्षक भी होना चाहिए। यही वह पहलू है जिसमें वास्‍तुक और अभियंता परस्‍पर सामंजस्‍य स्‍थापित करके महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

यह विज्ञप्ति 1315 बजे जारी की गई।