भारत के राष्ट्रपति बिहार पहुंचे; एनआईटी पटना के 8वें दीक्षान्त समारोह में भाग लिया; प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों से किसानों को साझेदार बनाने की अपील की
राष्ट्रपति भवन : 15.11.2018
भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (15 नवम्बर, 2018) पटना, बिहार में एनआईटी पटना के 8वें दीक्षान्त समारोह में भाग लिया और उसे सम्बोधित कियाl
इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने कहा कि एनआईटी पटना को बिहार और देश के लोगों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के प्रति लक्षित शोध कार्य में लगना चाहिएl उन्होंने एनआईटी से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों से अपील की कि वे कृषि वैज्ञानिकों से सहभागिता करें और किसानों की उत्पादकता और आय बढ़ाने के लिए उनसे समन्वय स्थापित करें।
इससे पहले, डॉ राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षान्त समारोह को सम्बोधित करने के लिए राष्ट्रपति पूसा,समस्तीपुर गएl
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए, राष्ट्रपति ने कहा कि कृषि वैज्ञानिकों के पास देश के कृषि-विकास में योगदान देने के प्रचुर अवसर विद्यमान हैंl
यह विज्ञप्ति 1715 बजे जारी की गईl