Back

राष्ट्रपति भवन में 19 नवंबर को आईआईटी, एनआईटी और आईआईईएसटी के निदेशकों के सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा

राष्ट्रपति भवन : 15.11.2019

राष्ट्रपति भवन में 19 नवंबर, 2019 को आईआईटी, एनआईटी और आईआईईएसटी, शिबपुर के निदेशकों के सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। यह सम्मेलन 152 केन्द्रीय विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थाओं के विज़िटर के रूप में भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द की नियमित परिचर्चाओं का हिस्सा है।

सम्मेलन की विषय वस्तु में शामिल होंगे - चुनौतियों/अवसरों और व्यापक मापदंडों पर विचार-विमर्श करना, जिन पर एनआईआरएफ रैंकिंग आधारित होती है; संस्थानों की गतिविधियों में पूर्व विद्यार्थियों की भागीदारी और योगदान; संकाय और विद्यार्थी प्रवेश संख्या में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने के उपाय; राष्ट्र निर्माण में विद्यार्थियों को शामिल करने के तौर-तरीके; अनुसंधान, नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देना; विदेशी विश्वविद्यालयों से संकाय सदस्यों को लेने सहित रिक्तियों को भरना; और प्रमुख अवसंरचनात्मक परियोजनाओं की समीक्षा करना।

इस सम्मेलन में 23 आईआईटी, 31 एनआईटी और आईआईईएसटी, शिबपुर के निदेशकों के अलावा, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री, सचिव (उच्च शिक्षा), सचिव, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग तथा अध्यक्ष, एआईसीटीई शामिल होंगे।