Back

भारत के राष्ट्रपति ने नर्मदा, गुजरात में केवड़िया रेलवे स्टेशन का शिलान्यास किया

राष्ट्रपति भवन : 15.12.2018

भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (15 दिसंबर, 2018) जिला नर्मदा, गुजरात में केवड़िया रेलवे स्टेशन का शिलान्यास किया। इससे पहले आज राष्ट्रपति ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ पहुंचे और सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कीl

केवड़िया रेलवे स्टेशन के शिलान्यास के पश्चात् सभा को संबोधित करते हुएराष्ट्रपति ने कहा कि स्टेशन के बनने से क्षेत्र का विकास तेजी से होगाl इससे पूरे देश से और विदेशों से आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ तक उनकी यात्रा तीव्र और अधिकसुगम होगीl उन्होंने कहा कि केवड़िया रेलवे स्टेशन का निर्माण, भारतीय रेलवे की ओर से सरदार पटेल के सम्मान में एक श्रद्धांजलि हैl

राष्ट्रपति ने कहा कि यातायात का माध्यम होने के अलावा, रेलवे आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैl भारतीय रेलवे, न केवल देश के विभिन्न हिस्सों और क्षेत्रों को,बल्किदेश की जनता के दिलों को भी जोड़ता हैl उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि केवड़िया रेलवे स्टेशन का निर्माण इस रेलवे लाइन का प्रथम हरित भवन होगाl इसमें आधुनिक सुविधाओं के साथ ही जल प्रबंधन के प्रभावी उपाय होंगेl उन्होंने विश्वास जताया कि केवड़िया रेलवे स्टेशन विकास के लक्ष्यों और पर्यावरण संरक्षा के बीच संतुलनके सुंदर उदाहरण के रूप में उभरकर सामने आएगा।

सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि हम उन्हें एक आदर्श व्‍यक्तित्‍व के रूप में देखते हैंl गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर श्री नरेन्द्र मोदी ने उनके सम्मान में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा बनाने का संकल्प लिया थाl और वह संकल्प सरदार पटेल की 182 मीटरऊंचीमूर्ति के रूप में साकार हुआ है। इस मूर्ति के निर्माण में उपयोग किया गया लोहा पूरे देश के किसानों और आम नागरिकों द्वारा भेंट किया गया है। इस योगदान से, उनके दिलों में सरदार पटेल के लिए प्रभूत सम्मान का पता चलता हैl

सरदार सरोवर बांध परियोजना की सफलता के बारे में बताते हुए, राष्ट्रपति ने जल संसाधनों के प्रभावी प्रबंधन के लिए गुजरात की सरकार और जनता के प्रयासों की सराहना कीl उन्होंने कहा कि उनके प्रयासों से ही, पानी की कमी वाले राज्य के सौराष्ट्र और कच्छ जैसे क्षेत्रों में निवासरत लोगों कोपानी उपलब्ध कराया जा सकाl

यह विज्ञप्ति 1400 बजे जारी की गईl