भारत के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति सम्पदा में राष्ट्रपति भवन क्रीड़ा स्थल का उद्घाटन किया
राष्ट्रपति भवन : 16.02.2021
भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (16 फरवरी, 2021) राष्ट्रपति सम्पदा में राष्ट्रपति भवन क्रीड़ा स्थल (पुनर्निर्मित फुटबॉल ग्राउंड और बास्केटबॉल कोर्ट) का उद्घाटन किया। इस अवसर पर, अल्पसुविधा-प्राप्त बच्चों के कल्याण के लिए कार्यरत ट्रस्ट - ‘माई एंजल्स एकेडमी, विकासपुरी, नई दिल्ली’ के बच्चों के बीच एक प्रदर्शनी फुटबॉल मैच खेला गया।
राष्ट्रपति भवन के कर्मचारियों और उनके परिवारों की जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से ये अत्याधुनिक खेल सुविधाएं विकसित की गई हैं। कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु पांच टीमों – ‘प्रेसिडेंट सेक्रेटेरिएट हीरोज़’, ‘हाउसहोल्ड यंग्स’, ‘पीबीजी वारियर्स’, ‘आर्मी गार्ड डेयरडेविल्स’, और ‘दिल्ली पुलिस स्टालवार्ट्स’ – के बीच आज से अंतर-विभागीय फुटबॉल टूर्नामेंट आरम्भ किया गया है।