डॉ. किरण बेदी को पुदुचेरी के उप-राज्यपाल के पदभार से मुक्त किया गया
राष्ट्रपति भवन : 16.02.2021
राष्ट्रपति ने निर्देश दिया है कि डॉ. किरण बेदी को पुदुचेरी के उप-राज्यपाल के पदभार से मुक्त किया जाता है। उन्होंने तेलंगाना की राज्यपाल, डॉ. तमिलिसाई सोन्दरराजन को अपने दायित्यों के अलावा, पदभार ग्रहण करने की तिथि से पुदुचेरी के उप-राज्यपाल के पद की नियमित व्यवस्था होने तक, पुदुचेरी के उपराज्यपाल के कार्यभार के निर्वहन के लिए नियुक्त किया है।