Back

भारत के राष्ट्रपति ने श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र का अनावरण किया

आईसीसीआर मुख्यालय : 16.08.2020

भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (16 अगस्त, 2020) भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के मुख्यालय में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, श्री अटल बिहारी वाजपेयी की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र का अनावरण किया। श्री अटल बिहारी वाजपेयी जब विदेश मंत्री थे तब मार्च 1977 से अगस्त 1979 तक वे आईसीसीआर के पदेन अध्यक्ष भी रहे।

इस अवसर पर राष्ट्रपति ने कहा कि आज, इस आभासी समारोह के माध्यम से, हम ऐसे प्रतिभावान राष्ट्रवादी नेता के प्रति अपना सम्मान प्रदर्शित कर रहे हैं, जिन्होंने भारत की राजनीति में अनेक गौरवमयी अध्याय जोड़े। उन्होंने कहा कि अटल जी हमेशा उदारवादी विचारधारा और लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति प्रतिबद्ध रहे। उन्होंने अपने अद्वितीय व्यक्तित्व की अमिट छाप छोड़ी और पार्टी कार्यकर्ता, संसद सदस्य, संसद की महत्वपूर्ण स्थायी समितियों के अध्यक्ष, प्रतिपक्ष के नेता, विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में निभाई गई अपनी भिन्न-भिन्न भूमिकाओं के माध्यम से बहुत बड़ा योगदान दिया। अटल जी ने अपने आचरण से सभी राजनीतिक दलों और सार्वजनिक जीवन में सक्रिय लोगों को सिखाया कि राष्ट्रहित सदा सर्वोपरि होता है।

राष्ट्रपति ने कहा कि आज पूरी दुनिया कोविड-19 के कारण संकट में है। लेकिन उन्होंने विश्वास जताया कि इस महामारी से उबरने के बाद हम तेजी से प्रगति और समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे और 21वीं सदी को भारत की सदी बनाने के अटल जी के सपने को साकार करने में सफल होंगे।

राष्ट्रपति आज सुबह, पूर्व प्रधानमंत्री की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए श्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्मारक – ‘सदैव अटल’ पर भी गए।