भारत के राष्ट्रपति ने भारतीय वायु सेना की 223 स्क्वाड्रन और 117 हेलिकॉप्टर यूनिट को ध्वज प्रदान किया
राष्ट्रपति भवन : 16.11.2017
भारत के राष्ट्रपति, श्री राम नाथ कोविन्द ने आज (16 नवम्बर, 2017) को वायु सेना स्टेशन, आदमपुर, पंजाब में भारतीय वायु सेना की 223 स्क्वाड्रन और 117 हेलिकॉटर यूनिट को ध्वज प्रदान किए। यह भारत के राष्ट्रपति का पद ग्रहण करने के बाद पंजाब की उनकी पहली यात्रा है।
इस अवसर पर, राष्ट्रपति ने कहा कि हमारी राष्ट्र की सशस्त्र सेना में पंजाब का अपार योगदान रहा है। इसलिए सशस्त्र सेना के सर्वोच्च कमांडर के रूप में, उन्हें भारतीय वायु सेना की 223 स्क्वाड्रन और 117 हेलिकॉप्टर यूनिट को ध्वज प्रदान करने के लिए पंजाब की यात्रा करने पर खुशी हुई है। उन्होंने कहा कि दोनों यूनिटों का कार्यकौशल उत्कृष्ट रहा है। राष्ट्र विपदा के समक्ष निष्ठा और साहस के लिए आभार और सराहना की हार्दिक भावना के साथ उनका सम्मान करता है।
राष्ट्रपति ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रणाली में भारत के उत्थान के अनेक आयाम हैं। परंतु यह हमारी सशस्त्र सेनाओं की क्षमता और शौर्य से गहरी प्रेरणा प्राप्त करता है। यद्यपि हम शांति के प्रति, दृढ़ता से प्रतिबद्ध है; परंतु हम अपने राष्ट्र की संप्रभुता की रक्षा करने के लिए अपनी संपूर्ण शक्ति प्रयोग करने के लिए भी कृत संकल्प है। हमने हर बार ऐसा ही किया है, यह हमारे पराक्रमी पुरुष और महिला सैनिकों ने सिद्ध किया है। भारत का प्रत्येक नागरिक आराम से सोता है क्योंकि उसे ज्ञात है कि सशस्त्र सेनाएं उनकी रक्षा करने के लिए मौजूद हैं।
राष्ट्रपति ने 223 स्क्वाड्रन और 117 हेलिकॉप्टर यूनिट के कार्मिकों, पूर्व सैनिकों और परिजनों तथा वायु सेना स्टेशन को राष्ट्र के प्रति उनकी निष्ठा के लिए प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भारत को उन पर गर्व है।
यह विज्ञप्ति 1215 बजे जारी की गई